Bloody Conflict Between 2 Sides Of Family In YamunaNagar|दो पक्षों में खूनी संघर्ष समेत बड़ी खबरें

2023-02-21 15

#Yamunanagar #BloodyConflict #Family
यमुनानगर में परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चली। इस खूनी झड़प में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।हमले में घायल हुए अमन अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर निर्माण कार्य के लिए मजदूर लगाए हुए हैं।

Videos similaires